आलमबाग खबर दृष्टिकोण |कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली एक युवती को साइबर जालसाज ने उसकी आईडी से कोरियर से ड्रग्स मंगाए जाने की बात कहते हुए खाताधारक को भयभीत कर मामले को शांत करने के नाम पर ऑनलाइन द्वारा युवती से दो बार में 99 हजार रूपये ऐंठ लिए |अपने साथ जालसाजी होने का एहसास होने पर पीडिता ने अपनी माँ संग स्थानीय कोतवाली में पहुचकर पुलिस से लिखित शिकायत की है । पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित एच-II/42 सेक्टर डी एलडीए कॉलोनी में रहने वाली महिला ममता केसवानी के मुताबिक बीते एक फरवरी की दोपहर साइबर जालसाज ने उनकी बेटी से फोन पर सम्पर्क कर उसकी आईडी से ड्रग्स मंगाए जाने की बात कह मामले को शांत करने के नाम पर गूगल पे से दो बार 57 हजार रुपये व 42652 हजार रुपये कुल 99 हजार 652 रूपये ऐठ लिए । वही पीडिता के मुताबिक उनका बैंक खाता स्टेट बैंक आफ इण्डिया, आलमबाग शाखा लखनऊ में है । उसने घटना की जानकारी बैंक शाखा समेत स्थानीय थाने में पहुचकर पुलिस को दी है । पुलिस के मुताबिक पीडिता की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |