यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2024 में टॉप 10 स्टूडेंट्स में से 8 लड़कियां हैं. इससे स्पष्ट है कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2024 में लड़कियों ने बाजी मारी है. वहीं, यूपी बोर्ड इंटरमीजिएट परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 88.42 और लड़कों का 77.78 फीसदी रहा है
क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज के उज्जवल शर्मा ने हाई स्कूल में जिले में 10th रैंक हासिल की
रिपोर्ट शैलेन्द्र कुमार
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ। यूपी बोर्ड 12वीं व 10वीं के परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए गए। लखनऊ सरोजनी नगर के शान्तिनगर स्थित क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जहां हाईस्कूल में उज्ज्वल शर्मा ने 95 प्रतिशत पाकर लखनऊ में 10th रैंक हासिल की इसके अलावा जागृति वर्मा ने 89.83 प्रतिशत रानी कुमारी 85.83 प्रतिशत अभिषेक सिंह 84 प्रतिशत अर्श शर्मा 83.50 प्रतिशत विशेष गुप्ता ने 80.83 प्रतिशत वही इंटरमीडिएट में एकांश पांडे 94.40 प्रतिशत मोहम्मद हारून अल्वी 81 प्रतिशत सृष्टि यादव ने 87.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल प्रबंधक इंजीनियर योगेंद्र सचान ने बताया कि परीक्षा परिणाम आते ही मेधावियों को बधाई देने वालों का तांता लग गया। छात्र छात्राओं ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई स्कूल में मेधावियों को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया।
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, ‘माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजनों को हार्दिक बधाई! आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ का स्वर्णिम भविष्य हैं। ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है। माँ शारदे की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे।



