धोखाघड़ी से हड़पे छः लाख रुपये , मुकदमा दर्ज
आलमबाग खबर दृष्टिकोण | आशियाना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग से उनके बेटे के मित्र ने व्यापार के नाम से धोखे से लाखो रूपये बतौर कर्ज के रूप में लिए और समय पूरा होने पर जब बुजुर्ग ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी पैसा देने के बजाये उल्टे न्यायालय की धमकी देने लगा | पीड़ित बुजुर्ग ने आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाने पर धोखाघड़ी से रूपये हड़पने का आरोप लगा लिखित शिकायत की है | पुलिस पीड़ित के शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है |
आशियाना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर जे मकान संख्या 308 में 63 वर्षीय बुजुर्ग सुन्दर लाल रहते है | पीड़ित बुजुर्ग का आरोप है कि विभूति खंड गोमती नगर निवासी राजेश कुमार गुप्ता पुत्र राम कुमार गुप्ता उनके बेटे संदीप का मित्र है और उनके घर पर उसका आना जाना था | उनके बेटे के दोस्त ने वर्ष 2020 में छः माह के लिए बतौर कर्ज चार लाख रुपये लिए थे जो कि उन्होंने चेक द्वारा दिया था इस बीच में आरोपी ने उनसे और पैसे उधार मांगे तो उन्होंने देने से मना कर दिया तो आरोपी ने उनके बेटे को बहला फुसलाकर दो लाख पैसठ हजार रूपये आरटीजीएस करा लिए | बुजुर्ग के मुताबिक समय पुरा होने पर जब आरोपी से पैसे मांगे तो उसने कोई जबाब नहीं दिया जिसकी शिकायत वर्ष 2022 में आशियाना थाने पर की थी तब आरोपी ने थाने पर 1 जनवरी 2023 का छः लाख बीस हजार रूपये का चेक देकर आश्वासन दिया था कि एक माह में पैसा वापस कर देगा जिसपर सुलह समझौता हुआ था | समय पुरा होने के बावजूद भी आरोपी ने पैसे नहीं दिए और अब न्यायालय की धमकी दे रहा है कि उसने कोर्ट में मुकदमा कर दिया है अब वह कोर्ट में ही निपटेगा और भद्दी भद्दी गालियां दे धमकी दे रहा है | पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाघड़ी , अमानत में ख्यानत व गाली गलौज धमकी की धारा में आरोपित के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है |
