खबर दृष्टिकोण आलमबाग | कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह घर में पत्नी से हुए विवाद के बाद दूसरे कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर दुपट्टे के सहारे पंखे से फांसी लगा लिया | काफी देर तक दरवाजा न खोलने पर पत्नी ने शोर मचाया तो मोहल्ले वाले एकत्र हो गए और कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दे दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से निचे उतार लोकबंधु अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
कृष्णा नगर कोतवाली के आजाद नगर संजय गाँधी मार्ग में राजेश वर्मा (38) पुत्र हरिश्चंद्र वर्मा अपनी पत्नी मंजू वर्मा एवं बेटे अभिषेक एवं विवेक का साथ रहकर प्राइवेट काम करता था | गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे घर में पत्नी से घरेलू कलह के बाद गुस्से में आकर दूसरे कमरे में चला गया और दरवाजा भीतर से बंद कर दुपट्टे के सहारे पंखे से फांसी का फंदा बना फांसी लगा ली | थोड़ी देर बाद पत्नी दरवाजा खोलवाने पहुंची तो काफी खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला जिसपर शोर मचाना शुरू किया शोरगुल सुन मौके पर पडोसी एकत्र हो गए और काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना कमरे का दरवाजा तोडा तो युवक फंदे से लटका हुआ मिला | आनन फानन में पड़ोसियों ने युवक को फंदे से उतार लोकबंधु अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
