हमले में घायल डीलर ने पुलिस से की हमलावरों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत , पुलिस मामले की जाँच में जुटी।
बिजनौर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण। बिजनौर थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ दबंगो ने अपने साथियो संग मिलकर बीती रात एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुस तोड़फोड़ करते हुए प्रॉपर्टी डीलर पर हमला बोल दिया और बुरी तरह से सर पर वार कर जख्मी करते हुए फरार हों गए किसी तरह होश में आने पर प्रॉपर्टी डीलर ने अपने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पहुंचे परिजनों ने घायल को लोकबंधु अस्पताल ले गए जहाँ इलाज के बाद प्रॉपर्टी डीलर ने स्थानीय थाने पर आरोपियों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है। पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामले की जाँच में जुटी है।
एलडीए कालोनी के बरिगंवा मोहल्ले में रहने वाले इजहार अली पुत्र मेहंदी हसन पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है और बिजनौर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद में अपने कार्यालय संचालित कर रखे है। पीड़ित का आरोप है कि रात लगभग 12 :30 बजे वह अपने दो मजदूरों संग अपने ऑफिस में थे इसी दौरान पारा क्षेत्र निवासी नौशाद पुत्र इमराज और मो रईस उर्फ़ रवि तीन चार अज्ञात साथियो संग उनके ऑफिस में घुस तोड़फोड़ शुरू कर दिया और असलहा निकाल उन पर तान दिया इस दौरान नौशाद ने भारी भरकम किसी चीज से उसके सर पर हमला कर दिया अचानक हुए इस हमले से लेबर घबराकर मौके से फरार हो गए और हमले में घायल प्रॉपर्टी डीलर अचेत हो गया।इस अवसर का लाभ उठाकर हमलावर ऑफिस में रखे पांच हजार रूपये और अन्य दस्तावेज लेकर फरार हो गए। होश में आने पर उसने अपने परिवारीजनों को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिवारीजन घायल को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल ले गए जहाँ उपचार के बाद पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर बिजनौर थाने पहुंचकर हमलावरों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की जाँच में जुटी है। वहीँ पीड़ित हमलावर के भाई का आरोप है कि पुलिस तहरीर को बदलवाने के प्रयास में जुटी है।
