मिश्रित सीतापुर
तहसील मिश्रित के सभागार में तहसील कर्मचारियों द्वारा आज विदाई समांरोह आयोजित कर स्थानांतरित उपजिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंटकर भाव भीनी विदाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । इस मौके पर वक्ताओं ने उनकी कार्य शैली व व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए उनके साथ किए गए कार्यों व अनुभवों को साझा किया । और कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके कार्यों से होती है । वह किसी भी पद पर आसीन हो स्टाफ संसाधनों आदि के अभाव में कार्य करना एक चुनौती पूर्ण रहा है । लेकिन इन चुनौतियों को अवसर के रूप में लेते हुए उपजिलाधिकारी ने अनुशासित और पूरी लगन के साथ आम जनता के कार्यो को गंभीरता से करने का प्रयास किया गया है । इस अवसर पर नवागत उपजिलाधिकारी अनिल कुमार , तहसीलदार राजकुमार गुप्ता , राजस्व निरीक्षक अजय दीक्षित , लेखपाल संघ अध्यक्ष विकास सिंह चौहान , मंत्री पीयूष , लेखपाल ज्ञानेंद्र , कुलदीप सिंह , जैनेंद्र व्दिवेदी , आनंद सिंह , किसान यूनियन के उमेश पांडेय , विजय ,अंशू सिंह , पंकज कुमार , राजीव कुमार , गोपाल जी शुक्ला , अभिमन्यु वर्मा , शिवमंगल यादव , पंकज कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
