मंदिर दर्शन पूजन को जा रही थी महिला
सोने के कंगन और कान की बाली की पार
वाराणसी, । शिवपुर थाना क्षेत्र के मेहता नगर कॉलोनी में एक 60 वर्षीय महिला के साथ उचक्कागिरी का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार मेहता नगर निवासी निर्मला देवी अपने पोते अंश के जन्मदिन के मौके पर उसे साथ लेकर पास के ही शिव मंदिर दर्शन पूजन को जा रही थी। बताया जा रहा है कि उसी समय एक व्यक्ति उनके पास पहुंचा और उनसे कहा कि आप सुधा मैडम को जानती हैं। उनके साथ चेन स्नेचिंग की घटना हुई है। जिस पर महिला ने अनभिज्ञता जाहिर की तभी उस व्यक्ति का दूसरा साथी वहां पहुंचा और महिला के सामने अपने हाथों में पहनी हुई अंगूठी और चैन निकाल कर एक कागज में लपेटते हुए कहा कि यहां लूटपाट की घटना हुई है। इसलिए मैं अपना यह आभूषण कागज में लपेट कर जेब में रख रहा हूं। माता जी आप भी अपनी सोने की चैन निकालकर थैले में रख लीजिए। जिस पर महिला ने अपनी सोने की चैन निकालकर थैले में रखना चाहा लेकिन शातिर टप्पेबाजों ने उनके हाथ से चैन लेकर कागज में लपेट उनके थैले में रख दी। घर जाकर महिला ने थैला खोला तो उसमें मिट्टी के दीया का टुकड़ा नजर आया।वहीं महिला निर्मला देवी ने बताया कि इस दौरान उन व्यक्तियों ने उनसे सोने के कंगन और कान की बाली भी उतारने को कहा। जिस पर महिला द्वारा कंगन नहीं उतारा गया और बताया गया कि कंगन बहुत छोटा है हाथ से नहीं निकल पाएगा। बहरहाल घटना के शिकार परिजन थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र के माध्यम से थाना प्रभारी को अवगत करा दिए हैं। शिवपुर थाना पुलिस मामले का संज्ञान लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
