खबर दैनिक दृष्टिकोण
संवाददाता उन्नाव।
पुरवा उन्नावआबकारी विभाग व थाना सदर कोतवाली की संयुक्त कार्यवाही में तीन अभियुक्त गणों के द्वारा मारुती जेन कार मे लेजायई जारही बियर की 83 केन बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
प्राप्त विवरण के अनुसार बुधवार को मुखबिर की सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह व इन्सपेक्टर कोतवाली सदर राजेश कुमार पाठक के नेतृत्व मे आबकारी निरीक्षक कुलदीप बहादुर सिंह मय हमराह एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में तीन व्यक्तियों अनुज गुप्ता पुत्र स्व. ओम प्रकाश गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता एवं आदित्य गुप्ता पुत्र स्व. ओम प्रकाश गुप्ता समस्त निवासी अकरमपुर थाना कोतवाली सदर उन्नाव को 83 अलग अलग ब्रांड की बियर केन के साथ गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम एवं भा.द.वि. की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। मदिरा के परिवहन में प्रयुक्त कार मारुति जेन UP78 AQ 7707 को सीज किया गया।
