(सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस ने मकान मालिक को समझा-बुझाकर वापस महिला किरायेदार को घर में रखवाया)
ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हरकंशगढी में पति के बाहर जाने के बाद किराये पर रह रही गर्भवती महिला रेनू निवासी राधाकृष्णखेड़ा के आगे आर्थिक संकट आया तो मकान मालिक ने सोमवार को उसे घर से निकाल दिया,जिसके बाद महिला रेनू ने मोहनलालगंज पुलिस से मदद मांगी ओर दोबारा मकान में रखवाये जाने की मांग की।सूचना के बाद मोहनलालगंज पुलिस की मिशन शक्ति टीम ने मौके पर पहुंचकर गर्भवती महिला की हालत देख मकान मालिक से वार्ता कर समझाया बुझाया।जिसके बाद मकान मालिक दोबारा से किरायेदार गर्भवती महिला को घर में रखने पर राजी हुआ।जिसके बाद महिला की खुशी का ठिकाना नही रहा उसने मिशन शक्ति टीम समेत पुलिस को धन्यवाद दिया।प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने बताया मकान मालिक को समझा बुझाकर गर्भवती महिला किरायेदार को वापस घर में रखवा दिया गया है।मिशन शक्ति टीम द्वारा की गई यह कार्यवाही महिलाओ का सुरक्षा एवं सम्मान सुनिश्चित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम हैं।
