Breaking News

6 सुती मांग पत्र आउटसोर्सिंग कर्मचारी एसोसिएशन उ0प्र0 के बैनर तले हड़ताल

 

 

बाराबंकी। नेत्वत में 6 सुती मांग पत्र आउटसोर्सिंग कर्मचारी एसोसिएशन उ0प्र0 के बैनर तले उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समस्त राज्य जिले व वि0ख0 स्तरीय एन0आर0एल0एम0 हड़ताल पर हैं संगठन की मुख्य मागे निम्न है।

1 दिनांक 15_ 09_2022 को पॉलिसी में अनुमन्य सुविधाओं प्रदान किया जाये जिसमें मुख्यतः समस्त कार्मिकों को एच0आर0पॉलिसी के तहत 7 प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि 1

प्रोफेशनल्स को शिक्षा भत्ता लैपटाप भत्ता मोबाइल भत्ता एवं दिया जाऐ कर्मचारियों का आउट सोर्सिंग समाप्त कर उन्हें नियमितीकरण विभागीय संविदा पर किया जाऐ जिससे आउट सोर्सिंग कम्पनियों को सुविधा शुल्क के नाम पर दिऐ जा रहे करोड़ों रुपये की बचत कर राजकोषीय घाटे को प्रति पुर्ति की जा सके कर्मचारियों को उनके मुल निवास के नजदीक तैनाती किये जाने हेतु ट्रान्सफर पॉलिसी तैयार किये जाए योजना में कार्यरत हमारी महिला दीदिया /कैडर जैसे आई0आर0पी0समुह सखी आजिविका सखी कृषि सखी पशुसखी आई0सी0आर0पी0बैक सखी का मानदेय वृद्धि की जाए एवं मानदेय का भुगतान सीधे उनके व्यक्तिगत बैंक खाते में भेजा जाए

बी0सी0सखी का बकाया मानदेय भुगतान नियमित रूप से किया जाए विद्युत सखी का कमीशन 2 प्रतिशत से बढाकर 7 कर दिया जाए।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!