सरोजनीनगर तहसील पर कई दिनों से अपनी मांगो को लेकर किसानो का प्रदर्शन बुधवार को उग्र हो गया और नाराज किसानो ने आक्रोशित हो मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच कर दिए। कूच की जानकारी मिलते ही प्रशासन के हाथ पांव फूल गए मौके पर पहुंचे सरोजनीनगर एसडीएम सिद्धार्थ कुमार और कृष्णानगर एसीपी अरविंद कुमार वर्मा ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन देते हुए सैनिक स्कूल के पास किसानो को रोक लिया और शांत कराया।
ज्ञात हो कि एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर सरोजनीनगर के रहीमाबाद,चिल्लावां, बेहसा समेत अन्य कई ग्रामीण क्षेत्रो के किसान भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के बैनर तले कई दिनों से धरनारत हो प्रदर्शन कर रहे है | इस बीच कई बार एसडीएम से वार्ता होने के बाद भी कोई नतीजा न निकलने पर बुधवार को भारी संख्या में एकत्र किसान अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए आक्रोशित हो गए और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए कूच कर दिए किसानो के कूच की सूचना प्रसारित होते ही जिला प्रशासन व पुलिस के हाथ पांव फूल गए मौके पर पहुंची पुलिस ने सैनिक स्कूल के पास किसानो को रोक लिया इस दौरान किसान व पुलिस में तीखी नोकझोक भी हुई | मौके पर पहुंचे एसडीएम सिद्धार्थ कुमार और एसीपी कृष्णानगर अरविंद कुमार वर्मा ने किसानो की समस्याओ का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दे समझा-बुझाकर कर शांत कराया और वापस तहसील भेज दिया। किसान मांग पूरी न होने तक निरंतर अपने प्रदर्शन को जारी रखने की बात पर अड़े रहे | किसानो के मुताबिक जबतक उनके अधिग्रहित जमीनों का मुआवजा एयरपोर्ट अथार्टी उन्हें नहीं देती है वह उन जमीनों पर निर्माण कार्य नहीं होने देंगे |