सरोजनीनगर पुलिस का गुडवर्क |
सरोजनीनगर |
सरोजनीनगर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई एक दिन पूर्व चोरी मामले में मुकदमा दर्ज कर चौबीस घंटे में शातिर चोर को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है | शातिर के पास से पुलिस ने चोरी हुआ सामान बरामद कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |
सरोजनीनगर कोतवाली प्रभारी संतोष आर्या ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व दर्ज हुए चोरी के मुकदमे में एक शातिर को मुखबिर की सुचना पर बुधवार को थाना क्षेत्र के रेलवे अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है | शातिर के पास से पुलिस को चोरी की गई एक घड़ी, एक टार्च, एक इयरफोन, एक मोबाइल चार्जर, दो चाँदी के सिक्के बरामद हुआ है | पुलिस पूछताछ में शातिर ने कबूल किया है कि यह सामान मैंने मंगलवार रात सेण्ट
मीराज स्कूल के पास से हिन्दनगर में स्थित एक घर में घुसकर चोरी किया था | जिसका मुकदमा स्थानीय थाने में दर्ज है | पुलिस को शातिर ने अपना परिचय शुभम वर्मा पुत्र देवेन्द्र नाथ निवासी 448 हिन्दनगर कानपुर रोड एलडीए कालोनी थाना सरोजनीनगर लखनऊ के रूप में दिया है | शातिर को चोरी के दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |
