ब्यूरो चीफ संदीप विश्वकर्मा वाराणसी
वाराणसी। योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपने अबतक के साढ़े पांच वर्ष के कार्यकाल में 88 बार काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की पूजा अर्चना की है। वहीं पिछले पांच वर्षों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुल 98 बार बनारस का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने यहां बैठक के साथ विकास कार्यों का जायजा लिया है। वहीं अन्य मुख्यमंत्रियों की बात करें तो वह काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की पूजा अर्चना करने का दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकें हैं।98 बार काशी का भ्रमण किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से वृहद स्तर पर काशी को संवारने के लिए विकास कार्य किए जा रहे हैं। इन विकास कार्यों को समय से पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की कमान संभालते ही बनारस का दौरा शुरू कर दिया था। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2017 में 6 बार, वर्ष 2018 में 22 बार, वर्ष 2019 में 23 बार, वर्ष 2020 में 13 बार, वर्ष 2021 में 23 बार और वर्ष 2022 में 9 सितंबर तक 11 बार काशी का भ्रमण कर चुके हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले अपने साढ़े पांच वर्षों के कार्यकाल में काशी का 98 बार भ्रमण कर चुके हैं। अगर कुछ भ्रमण को छोड़ दिया जाए तो अधिकत्तर भ्रमण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ बाबा की पूजा अर्चना की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 मई 2017 से लेकर 9 सितंबर 2022 तक 88 बार काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की पूजा अर्चना की।
वहीं खास बात ये भी है कि मुख्यमंत्री के काशी दौरे के वक्त वाराणसी जिला प्रशासन और पुलिस व ट्रैफिक विभाग के कुशल प्रबंधन ने भी खासी अहम भूमिका अदा की। अबतक के दौरे में किसी प्रकार की असहज स्थिति पैदा नही हुई।
