डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने जारी किए आदेश, तत्काल प्रभाव से हुआ लागू
खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो,कुशीनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जनहित एवं प्रशासनिक सुचारूता को ध्यान में रखते हुए जनपद के तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण और नवीन तैनाती के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
जारी आदेश के अनुसार महेश कुमार, तहसीलदार खड्डा को स्थानांतरित करते हुए तहसीलदार (न्यायिक) तमकुहीराज के पद पर तैनात किया गया है। वहीं सुनील कुमार सिंह–I, तहसीलदार तमकुहीराज को स्थानांतरित कर कलेक्ट्रेट मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। उन्हें सीलिंग से संबंधित मामलों तथा मा.उच्च न्यायालय एवं उच्चतर न्यायालयों में लंबित वादों की पैरवी कर निस्तारण सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा अभिषेक कुमार,नायब तहसीलदार खड्डा को उनके मूल कार्य के साथ-साथ तहसीलदार खड्डा के रिक्त दायित्वों (धारा–67 के वादों को छोड़कर) के निस्तारण का दायित्व सौंपा गया है। धारा–67 से संबंधित वादों का निस्तारण लिंक अधिकारी तहसीलदार पडरौना द्वारा किया जाएगा। इस कार्य के लिए किसी प्रकार का अतिरिक्त भत्ता देय नहीं होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह स्थानांतरण राजस्व कार्यों की गति बढ़ाने और प्रशासनिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने बताया कि आदेश का प्रभाव तत्काल से लागू होगा।
