गोसाईगंज लखनऊ खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण लखनऊ विकास क्षेत्र अंतर्गत कबीरपुर ग्राम में 15 अगस्त पावन पर्व को संज्ञान में रखते हुए गत दिवस ग्राम में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें सफाई कर्मी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे इसी के साथ साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में लग रहे पौधरोपण के चलते गत दिवस कबीरपुर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में वृक्षों का रोपण किया गया जिसमें ग्राम पंचायत भवन परिसर में लगभग आधा दर्जन वृक्ष लगाए गए जिसमें पपीता वाकड़ आदि छायादार वृक्षों का रोपण किया गया इस अवसर पर ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे इसी क्रम में मदारपुर यशवंत वर्मा प्रधान के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया जिसमें छायादार वृक्ष भारी संख्या में लगवाए गए इस अवसर पर प्रधान यशवंत वर्मा ने कहा कि वृक्ष धरा के भूषण हैं जैसे मानव योनि में पुरुष और स्त्रियां बिना आभूषण के अच्छे नहीं लगते है उसी तरह पेड़ पौधे भी हमारी धरा के आभूषण हैं अनगिनत रोगों से इन वृक्षों से हमें मुक्ति मिलती है इसलिए समस्त जन समाज को अपने खेतों वह घर पर अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करें इस अवसर पर काफी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे समस्त जन समाज को अपने खेतों वह घर पर अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करने हेतु प्रेरित किया
