थाना जीआरपी सुल्तानपुर द्वारा चलती ट्रेन, प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनो व स्टेशन पर रूकने वाले यात्रियों का मोबाइल, पर्स व अन्य सामान की चोरी करने वाले एक शातिर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद।
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
संवाददाता समीर खान
जीआरपी सुल्तानपुर ने एक शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।जीआरपी सुल्तानपुर ने बताया कि एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया है कब्जे से दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किया गया है। शातिर ने अपना परिचय मो0 करीम 22 पुत्र मो0 रमजान निवासी ग्राम इमली गाँव चूपी थाना वारिशगंज जनपद के रूप में दिया है ।पूछताछ में शातिर ने बताया कि मै भीड़ भाड़ वाली ट्रेनो को चिन्हित कर चलती ट्रेनो व प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनो व स्टेशन पर रूकने वाले यात्रियों का सामान व मोबाइल फोन चोरी कर रेलवे स्टेशने पर आने जाने वाले यात्रियों को सस्ते दामों पर चोरी का फोन व सामान बेच देते है। यही मेरे जीविकोपार्जन का धंधा है।पकड़े गए शातिर को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।
