लखनऊ खबर दृष्टिकोण |वाराणसी नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर अशोक तिवारी ने शुक्रवार को विधिवत शपथ ग्रहण किया। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने महापौर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। तत्पश्चात महापौर अशोक तिवारी ने नवनिर्वाचित सभी 100 पार्षदों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। महापौर अशोक तिवारी ने जहां संस्कृत में शपथ ग्रहण किया, वही नवनिर्वाचित 2 सभासदों ने संस्कृत एवं चार मुस्लिम महिलाओं ने उर्दू में शपथ ली।शपथ ग्रहण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महापौर अशोक तिवारी को शपथ लेने के बाद बधाई दी। बुके देकर स्वागत किया और नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी।