लखनऊ, । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सिर्फ झूठ बोला जा रहा है। सीएम झूठ न बोलें इसलिए दो डिप्टी सीएम झूठ बोलने के लिए रख लिए गए हैं। सपा मुख्यालय में मंगलवार को कमल किशोर कठोरिया की पुस्तक, ‘भागीदारी का संघर्ष‘ के विमोचन के मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के संदर्भ में जारी एनसीआरबी के आंकड़ों को सिरे से खारिज किया। कहा कि भाजपा सरकार में सिर्फ झूठ बोला जा रहा है। महिला अपराध हो या कस्टोडियल डेथ, यूपी सबसे ऊपर है। पुलिस से न्याय मांगने जाओगे तो वह आपसे पैसे मांगेगी।अखिलेश यादव ने दोनों डिप्टी सीएम, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक पर तंज कसते हुए कहा जैसे ट्विन टावर था, वैसे ही दोनों डिप्टी सीएम हैं। 2024 में ट्विन टावर की तरह इनकी सरकार भी जाएगी। केशव प्रसाद मौर्य पर कहा, भाजपा में ऐसे लोग बैकवर्ड कमेटी के पेड लोग हैं।अखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना की बात एक बार फिर दोहराई। कहा कि सपा ने अपने घोषणापत्र में जातिगत जनगणना की बात कही थी, हमारी सरकार आएगी तो हम जातिगत जनगणना कराएंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी, विधायक बृजेश कठेरिया, रमेश चंचल, एएच हाशमी सहित अन्य मौजूद थे।अखिलेश यादव ने पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कहा कि भारत जैसा सामाजिक भेदभाव दुनिया में कहीं नहीं है। यहां धर्म बदल जाता है, जाति नहीं। कहा, पिछड़ों, दलितों, वंचितों को उनका हक और सम्मान दिलाने की लड़ाई लंबी और कठिन जरूर है, पर उम्मीद है कि हम यह लड़ाई जीतेंगे। यादव ने कहा कि हमें साथ मिलकर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़नी होगी क्योंकि हमारी लड़ाई जिनसे है वे बहुत ताकतवर हैं। हर जगह, हर संस्थान पर उनका कब्जा है।
