रिपोर्ट मो० अहमद चुनई
पुरवा-उन्नाव:- मौरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती ने परिजनों की अनुपस्थिति में घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों द्वारा डायल 12 को सूचना दी गयी सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौरावां पुलिस घटना स्थल पर पहुंची जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जरुरी लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा।
प्राप्त विवरण के अनुसार मौरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम असरेंदा निवासी शीतला प्रसाद प्रजापति ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की सुबह वह बाजार गया था और उसकी पत्नी अपने दो बेटों के साथ खेत गई थी। घर में सन्नाटा देखकर उनकी 16 वर्षीय पुत्री सलोनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
