Breaking News

तीन दिन के अन्दर सभी अतिक्रमणकारी अतिक्रमण हटा लें-जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन

 

18 वर्ष से कम आयु के बच्चे अगर ई-रिक्शा चलाते दिखे तो होगी कड़ी कार्यवाही

 

तीन दिन बाद शुरु होगा व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान, दंडात्मक कार्यवाही भी की जायेगी।

 

उरई जालौन- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में अतिक्रमण के संबंध में व्यापारियों के साथ बैठक की गई। उन्होंने अतिक्रमण से संबंधित बैठक लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद को पूर्ण रूप से साफ सुथरा एवं अतिक्रमण मुक्त किया जाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जनपद में अवैध रूप से दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है उसे तीन दिवस के अंदर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुकानदार या व्यापारी अपने आप अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा और दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में अतिक्रमण ना हो इसके लिए निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर कार्य करने होंगे अतिक्रमण से सभी की सामूहिक क्षति हो रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि दुकानों के बाहर रस्सी से बैरिकेडिंग कर दी जाए। उन्होंने कहा कि बैरिकेडिंग के अंदर गाड़ी खड़ी करें ऐसा न करने वाले के विरुद्ध चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा देखने में आ रहा है कि ई-रिक्शा चालक 18 वर्ष की कम आयु के बच्चे चला रहे हैं। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इसको अभियान चलाकर रोका जाए। जनपद में ई-रिक्शा जाम के संबंध में कहा कि ई-रिक्शा ऑटो को एक निश्चित स्थान पर रोका जाए और इसका रोड प्लान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट वीरेंद्र मौर्य, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सौरव कुमार, अधिशासी अधिकारी, प्रदेश महामंत्री व्यापार मंडल दिलीप सेठ, प्रदेश मंत्री व्यापार मंडल हरिओम बाजपेई, जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल प्रदीप गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

error: Content is protected !!