रिपोर्ट अजय सिंह सीतापुर
परसेंडी सीतापुर विकासखंड परसेंडी में जब से सुश्री काजल खंड विकास अधिकारी बनकर आई हैं तभी से विकासखंड कार्यालय के साथ-साथ ग्राम पंचायतों की व्यवस्था में भी बदलाव शुरू हो गया है श्री काजल के कड़े प्रशासन के चलते कार्यालय खंड विकास अधिकारी की व्यवस्था में पूरा बदलाव आ गया है भ्रष्टाचार का तो खात्मा हुआ ही है साथ ही में जो अव्यवस्था बनी हुई चल रही थी पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है सुश्री काजल ग्राम पंचायतों का लगातार औचक निरीक्षण करके विकास कार्यों का जायजा ले रही हैं जिस कारण प्रधानों की मनमानी नहीं चल पा रही है जिससे अधिकांश ग्राम प्रधान सुश्री काजल के कार्यों से दुखी हैं और अपने अपने विकास कार्य बंद कर रखे हैं जो कराना नहीं चाहते हैं उनका मानना है कि यदि विकास कार्य में कहीं गड़बड़ी होती है तो उन्हें उसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है क्योंकि कमीशन खोरी भ्रष्टाचार पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है वीडियो सुश्री काजल शत प्रतिशत सरकारी धन को विकास कार्य में लगाना चाहती हैं उनका कहना है कि न कमीशन लिया जाएगा ना भ्रष्टाचार करने दूंगी सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से होना चाहिए गौशाला एवं सरोवर तालाब व विद्यालय पर उनका मुख्य फोकस बना हुआ है