उन्नाव, । राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एन यू एच एम) की त्रैमासिक समीक्षा बैठक सोमवार को स्थानीय एक होटल में हुई l एनयूएचएम के नोडल अधिकारी डॉ. हरिनंदन प्रसाद ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोती नगर में डॉक्टर होने के बावजूद ओपीडी कम हो रही है यथासंभव इसे बढ़ाया जाए | इसका व्यापक प्रचारप्रसार किया जाए |प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत समस्त आशा कार्यकर्ता शत प्रतिशत लाभार्थी के फॉर्म भरकर समय से जमा करें, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्क्रीनिंग बढ़ाई जाए। उन्होंने सभी कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार- प्रसार के निर्देश दिए | जिला परिवार नियोजन लॉजिस्टिक प्रबंधक डॉ. आरिफ ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा परिवार नियोजन के साधनों की उपलब्धता हर लाभार्थी तक सुनिश्चित करवायी जाए| जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक डॉ. रानू कटियार ने समस्त कार्यों की समीक्षा का प्रस्तुतीकरण करते हुए सभी यूपीएचसी को इसी प्रकार समस्त बिंदुओं पर कार्य करने को कहा | बैठक में एनसीडी एप और सीबैक फॉर्म, प्रसव पूर्व देखभाल ई-कवच एप, परिवार कल्याण कार्यक्रम, एफपीएलएमआईएस पोर्टल,महिला आरोग्य समिति, रोगी कल्याण समिति की समीक्षा भी की गयी | पॉपुलेशन सर्विसेस इंटरनेशनल(पीएसआई) इण्डियासे अनुरेश सिंह ने जनपद के शहरी क्षेत्रों में परिवार नियोजन को लेकर किये गए कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी |समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी, परिवार नियोजन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सभी यूपीएचसी के फार्मेसिस्ट, एनयूएचएम के डीसीएए, पीएसआई इंडिया , रामकुमार एवं अब्दुल फारुकी उपस्थित रहे|
