लखनऊ, । शिक्षक पद पर भर्ती की मांग कर रहे अभ्यर्थियों का गुस्सा बुधवार को सातवें आसमान पर पहुंच गया। तीन महीने से धरने के बावजूद सुनवाई न होने से परेशान अभ्यर्थियों की एक टुकड़ी अचानक बेसिक शिक्षा निदेशक के कार्यालय के अंदर पहुंच गई। पुलिस के पहरे में धरना दे रहे अभ्यर्थियों के कार्यालय में पहुंचने के साथ ही अफरातफरी मच गई। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में हुई 69000 शिक्षक भर्ती प्रकरण को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। इसमें करीब आधा दर्जन अभ्यर्थी चोटिल हुए हैं। अभ्यर्थी एससीईआरटी कार्यालय में शिक्षा महानिदेशक अनामिका सिंह ने मिलना चाह रहे थे। देर शाम पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद महिला अभ्यर्थियों ने धरना खत्म किया।