Breaking News

घर में घुस कर बेखौफ बदमाशो ने असलहे के दम पर परिवार को बंधक बनाकर की लूट

 

असलहा और चाकू से लैस बेखौफ लुटेरों ने करीब आधा घंटे तक लूटपाट, मुकदमा दर्ज दो हिरासत में

 

खबर दृष्टिकोण

 

लखनऊ। संवाददाता , पुलिस से बेखौफ बदमाशों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चिनहट क्षेत्र अंतर्गत देवा रोड पर स्थित बीआर दुबे इनक्लेव में लुटेरों ने शुक्रवार की रात सोने चांदी के कारोबारी की पत्नी व दो बेटों को असलहे के दम पर बंधक बनाकर लूटपाट की। असलहा और चाकू से लैस बेखौफ लुटेरों करीब आधा घंटे तक लूटपाट करते रहे लेकिन अपट्रान चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों भनक तक नहीं लगी। घर में बंधक बनाकर हुई घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि बदमाश 35 हज़ार रुपए की नकदी, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान लेकर भाग निकले। लूट की सूचना पाकर इंस्पेक्टर चिनहट तेज बहादुर सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ छानबीन की। लुटेरों की तलाश में क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम व पुलिस की टीमें लगाई गई है।

 

जानकारी के अनुसार चिनहट क्षेत्र के देवा रोड स्थित बीआर दुबे इनक्लेव धावा के कमरा नंबर 277/2 चंचल कुमार गर्ग अपनी पत्नी रेशू गर्ग दो बेटे रिषि गर्ग व चर्चित गर्ग के साथ रहते हैं। चंचल की अग्रवाल नाम से भूतनाथ मार्केट में सोने चांदी की दुकान है। बताया गया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे चंचल कुमार गर्ग की पत्नी रेशू दुकान से बेटों के साथ घर आईं बेटों के साथ रेशू बातें कर रही थीं कि तभी करीब दस बजे असलहों और चाकू से लैस बदमाशों ने घर में धावा बोल दिया जब तक वे लोग कुछ समझ पाते कि इससे पहले बेखौफ बदमाशो ने मां बेटों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया। बताया जा रहा है कि घर में मौजूद रिषि व चर्चित ने बदमाशो का विरोध करने की कोशिश की तो एक लुटेरे ने जान से मारने की धमकी देते हुए लॉकर की चाबी लेकर उसमें रखी 35 हज़ार रुपए की नकदी, मोबाइल फोन व पिट्ठू बैग लूट लिया और लेकर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही चंचल कुमार गर्ग घर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही इंस्पेक्टर चिनहट तेज बहादुर सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ छानबीन की। इंस्पेक्टर चिनहट तेज बहादुर सिंह के मुताबिक बदमाशों की तलाश में उनकी टीम जुटी है और उम्मीद है कि जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे। इंस्पेक्टर चिनहट तेज बहादुर सिंह का कहना है कि बदमाशों के द्वारा चाकू की नोक पर 35 हज़ार रुपए की नकदी और मोबाइल लूटा गया है उन्होंने बताया कि लूट का मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है। इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है । हालांकि पीड़ित बदमाशो के पास तमंचा होने की बात कह रहे है जबकि इंस्पेक्टर का कहना है बदमाशो के पास चाकू था चाकू दिखा कर बदमाशो के द्वारा लूट की बात इंस्पेक्टर कह रहे है। घटना के बाद पुलिस जिस तरह से मुस्तैद हुई है उससे ये उम्मीद जताई जा रही है कि घर में घुसकर चाकू की नोक पर नकदी और मोबाइल लूटने वाले बदमाश जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!