संवाददाता अमरेन्द्र यादव
रायबरेली – कारगिल विजय दिवस के 23वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय कक्ष में जनपद के कारगिल शहीद सैनिक नायक राजेन्द्र कुमार यादव (शहादत तिथि 03 सितम्बर 1999) ग्राम-मुतवल्लीपुर पोस्ट-विशुनदासपुर तहसील डलमऊ जिला रायबरेली की पत्नी ललिता देवी को पुष्प माला पहनाकर व अंग वस्त्र से सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन सदैव सैनिकों, पूर्व सैनिको, विधवाओं और आश्रितों के प्रति संवेदनशील है एवं उनके लाभार्थ सदैव तत्पर है।इसी क्रम में कारगिल शहीद सैनिकों की पुण्य स्मृति में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, रायबरेली द्वारा कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम समारोह में उपस्थित कारगिल शहीद सैनिक नायक राजेन्द्र कुमार यादव की पत्नी ललिता देवी के साथ नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, वरिष्ठ कोषाधिकारी जीतेन्द्र सिंह सहित अन्य लोगों द्वारा परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र व पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा और कारगिल शहीद नायक राजेन्द्र कुमार यादव के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यालय के सभाकक्ष में एक सभा आयोजित की गयी, जिसमें नगर मजिस्ट्रेट एवं कैप्टन भारतीय नौसेना अतुल्य दयाल (अ0प्रा0) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा कारगिल युद्ध व सैनिकों की शहादत पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि जिला प्रशासन सदैव सैनिकों और आश्रितों के प्रति संवेदनशील है एवं उनके लाभार्थ सदैव तत्पर है।जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन नौसेना अतुल्य दयाल ने समारोह में सम्मिलित होने हेतु सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।