खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | चिनहट थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरो ने एक बंद मकान का ताला तोड़ घर की आलमारी से लाखो रूपये कीमत के कीमती आभूषण और नगदी चोरी कर लिए दूध वाले से जानकारी होने पर घर पहुंचे परिजनों ने घर की हालत देख पुलिस को सूचना दी | स्थानीय चिनहट थाने की पुलिस ने जाँच उपरांत पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |
चिनहट क्षेत्र के देवा रोड स्थित हिम सिटी फेज वन में किरायेदार के रूप में रहने वाले रविन्द्र कुमार गौर पुत्र श्रीराम चन्द्र गौर के मुताबिक वह इस मकान पिछले 7-8 माह से अपने परिवार संग किराये पर रह रहे है | बेटी की तबियत ख़राब होने पर वह बीते 7 जुलाई को अपने मकान में ताला बंद कर पत्नी और बच्चो के साथ अपने ससुराल भैया भाभी के पास नौबस्ता कला चले गए थे | ससुराल में दूध देने वाला उनके घर भी दूध देता है 9 जुलाई को जब दूध वाले घर खुला देखा तो ससुराल पहुँच उनकी पत्नी को जानकारी दी | जिसपर वह परिवार के साथ घर पहुंचे तो देखा कि मुख्यद्वार पर लगा ताला टुटा हुआ था और घर का सारा सामान अस्तव्यस्त बिखरा पड़ा हुआ था आलमारी का लॉकर टुटा था और उसमे रखे नगदी जेवर गायब थे जिसकी शिकायत पीड़ित ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को दी | सूचना पर पहुंची चिनहट थाने की पुलिस ने जांचोपरांत पीड़ित की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है | वहीं पीड़ित के अनुसार चोरो ने उनके आलमारी के लॉकर में रखे बीस हजार रूपये नगद इसके अलावा एक बडा सोने का हार, एक सोने की बडी नथीया, दो लेडिज सोने की अंगुठी, एक सोने की जेन्स अंगुठी, जो जोडी सोने के झाला, दो चांदी की पाउजेब, दो जोडी पतली चाँदी 1 का पायल, 12 चाँदी की विछिया, एक चाँदी का बड़ा कडा, दो बच्चे की चाँदी की पायल, एक बच्चे के गले मे पहनने वाला सोने का हाप जिसमे चाँदी की चन्द्रमा भी थी, एक चाँदी की हाफ पेटी, एक बच्ची की चाँदी की करधन, एक बडा मंगल सूत्र सोने का चोरी कर लिया है |



