(निगोहां में किसान की गला दबाकर हत्या के मामले में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर गहनता से पड़ताल में जुटी)
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव के बाहर झाड़ियों में किसान राजेन्द्र प्रताप सिहं निवासी नंदौली का गला दबाकर हत्या कर फेका गया शव मिलने के 24घंटे बाद मृतक के बड़े भाई देवेश सिहं ने परिजनो के साथ थाने पहुंचकर तहरीर देकर अज्ञात लोगो पर हत्या समेत साक्ष्य मिटाने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया है।जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल में जुट गयी है।गुरूवार को एसीपी राज कुमार सिहं व इंस्पेक्टर विनोद यादव पुलिस फोर्स के साथ एक बार फिर घटना स्थल पर पहुंचकर बारिकी से निरीक्षण करने के साथ सर्च आपरेशन चलाया।लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नही लगा। दक्षिणी जोन की सर्विलांस टीम ने भी मौके पर पहुंचकर आस-पास चले मोबाइल फोन का बीटीएस जांच के लिये उठाया।गुरूवार को दिनभर पुलिस की कई टीमें मृतक किसान के गांव से लेकर घटना स्थल तक आने-जाने के रास्ते में लगे सीसीटीवी टीवी कैमरे की फुटेज भी खगांली। रही है।पुलिस ने भी अपनी पूरी जांच शराब पीने के बाद हुये झगड़े समेत अन्य कई बिन्दुओ पर पड़ताल कर रही है।वही मृतक किसान की गायब नयी साइकिल,पासबुक व आधारकार्ड का भी कुछ पता नही चल सका हैं।वही पुलिस ने मृतक की जमीन खरीदने वाले भाई भूपेन्द्र समेत परिजनो से पुछताछ की तो रजिस्ट्री के पहले राजेन्द्र व उसकी पत्नी के खाते में पुरा पैसा ट्रासंफर कर रजिस्ट्री कराने की बात बताई।जब कि ग्रामीण दबी जुबान पैसे के लेनदेन को लेकर ही हत्या की बात कह रहे है।
इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर अज्ञात पर हत्या समेत साक्ष्य मिटाने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है,जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया जायेगा।
परिजनो की चुप्पी नही उतर रही पुलिस के गले…
मृतक राजेन्द्र का शव मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन शराब पीने की लत के चलते गिरकर मौत का राग अलापता रहे,जिसके बाद पुलिस भी उनके सुर में सुर मिलाने लगी थी ओर मौत को सदिग्धं बता रही थी,लेकिन बुद्ववार की देर शाम मृतक की पोस्टमार्टम रिपोट में गला दबाकर व सिर में चोट पहुंचकर हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस बैकफुट पर आ गयी ओर पूरे मामले की पड़ताल शुरू की।वही परिजनो ने पुलिस से बीते सोमवार को घर से निकलने के बाद वापस ना आने की बात कही है ,जब ग्रामीण मगंलवार की दोपहर मृतक किसान को गांव में देखे जाने की बात कह रहे हैं।हालाकि परिजन उसके बाद भी चुप्पी साधे रहे,पुलिस के कई बार बुलाने पर गुरूवार को बड़े भाई ने थाने पहुंचकर अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाते हुये तहरीर दी है।