रोहितसोनी उरई
खबर दृष्टिकोण
जालौन:- जिलाधिकारी चांदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने उरई कोतवाली में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में जनसामान्य लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है उनको पारदर्शिता के साथ निस्तारित किया जाए साथ ही ग्राम समाजवाद सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस दौरान लगभग 07 शिकायतें फरियादियों द्वारा उनके समक्ष रखीं जिनको निस्तारित गुणवत्तापूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस में फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुये जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके पास जो भी शिकायतें आए उनका मौके पर जाकर निस्तारित करें, साथ ही शासन का निर्देश का पालन करते हुए पारदर्शिता व गुण दोष के आधार पर निस्तारण करें। उन्होंने प्राप्त शिकायतों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण हेतु मौके पर पहुंचकर संबंधित शिकायत कर्ताओं के साथ लेकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव समाज की जमीनों पर अवैध रूप से अतिक्रमण और कब्जा करने वालों के खिलाफ शासन के निर्देश का पालन करते हुए सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यदि अवैध रूप से अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है, तो मौके पर जाकर गंभीरता से लेकर कब्जा मुक्त कराएं साथ ही संबंधित के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही भी अमल में लाई जाए। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने कहा कि थानों में आने वाली शिकायतों को लंबित न रखा जाए। उन्होंने कहा कि शिकायत प्राप्त होते ही शिकायत की विवेचना कर निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी स्वयं शिकायतों को क्षेत्र में जाकर समस्या को सुने और गंभीरता से लेकर उसका निस्तारण करें।
