खबर दृष्टिकोण लखनऊ | रायबरेली जनपद जीआरपी पुलिस द्वारा गुरुवार को स्टेशन परिक्षेत्र से एक शातिर चोर को चोरी के दो मोबाईल फोन संग गिरफ्तार किया है जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर पूर्व से चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज था | शातिर के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
रायबरेली जनपद जीआरपी प्रभारी गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि बीते 14 जुलाई को प्रयागराज संगम एक्सप्रेस से रायबरेली से लखनऊ की यात्रा के दौरान महिला यात्री का डलमऊ में पर्स चोरी हो गया था जिसमें हार, टप्स,झाला , दो अंगूठी और मंगलसूत्र व दो मोबाईल फोन रखा हुआ था जिसकी शिकायत महिला यात्री ने स्थानीय जीआरपी थाने पर की थी जिसपर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था | मामले में जीआरपी टीम द्वारा प्लेटफॉर्म संख्या एक से शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से महिला का चोरी हुआ दो मोबाईल फोन बरामद हुआ है | पुलिस के पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय धर्मेन्द्र कुमार कश्यप पुत्र स्व0 रामबोध नि0 बहराना जफरनगर लसोडा बाबा की मजार के पास थाना कोतवाली नगर जिला रायबरेली के रूप में दिया है | गिरफ्त में आया शातिर पेशेवर अपराधी है जिसके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की धारा में भी कार्यवाई किया जा चूका है | शातिर के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |