Breaking News

1 अगस्त को विकासखंड हरचंदपुर व 2 अगस्त विकास खण्ड ऊँचाहार की बीआरसी में मापन कैम्प का आयोजन

 

 

संवाददाता अमरेन्द्र यादव

 

रायबरेली – जनपद रायबरेली में समग्र शिक्षा अभियान में संचालित समेकित शिक्षा के अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत शारीरिक, बौद्धिक दृष्टि एवं वाक् श्रवण दिव्यांग बच्चों को विभिन्न सहायक उपकरण एवं यंत्र (कान की मशीन, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, सी0पी0 चेयर, ब्रेल किट, स्मार्ट केन,एम0आर0 किट इत्यादि) निशुल्क प्रदान किये जाने हेतु विकासखंड हरचंदपुर के बी0आर0सी0 हरचंदपुर पर 01 अगस्त 2022 को तथा विकास खण्ड ऊँचाहार के बी0आर0सी0 ऊँचाहार पर 02 अगस्त 2022 को मापन शिविर का आयोजन किया जायेगा।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मापन कैम्प में आने वाले दिव्यांग बच्चों को प्रमाणपत्रों की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा। जिसमें प्रत्येक बच्चा अपने साथ दिव्यागता प्रदर्शित करती हुयी पासपोर्ट साइज की 02-2 फोटो अवश्य लायें। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाणपत्र, बच्चे का आधार कार्ड, अभिभावक का फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार/मतदाता पहचान पत्र/किसान बही/ मनरेगा जाब कार्ड), अभिभावक की आय एवं निवास प्रमाणपत्र/बी0पी0एल0 प्रमाणपत्र/मनरेगा कार्ड लाना अनिवार्य है। बच्चा जिस विद्यालय में पढ़ रहा है उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वार सादे कागज पर हस्ताक्षर एवं मोहर सहित लिखित प्रमाण पत्र जिसमें बच्चे का नाम पिता का नाम, पता, आयु कक्षा, प्रवेशाक, जाति एवं बच्चे का आधार नम्बर लिखा हो, लाना अनिवार्य है। जो बच्चे पंजीकरण तिथि पर कैम्प में आकर के अपना पंजीकरण करायेंगे केवल उन्हीं बच्चों को उपकरण वितरण तिथि पर उपकरण दिया जा जायेगा। जिन बच्चों को उपकरण की आवश्यकता नहीं है। वो बच्चे कैम्प में आकर परेशान न हों। केवल कक्षा 1 से कक्षा 8 में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चे ही प्रतिभाग कर सकेंगे।

About Author@kd

Check Also

चोरी के दो मोबाईल फोन संग शातिर चोर गिरफ्तार |

खबर दृष्टिकोण लखनऊ | रायबरेली जनपद जीआरपी पुलिस द्वारा गुरुवार को स्टेशन परिक्षेत्र से एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!