ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
संवाददाता समीर खान।
लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे सचिंद्र मोहन शर्मा तथा आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त देवांश शुक्ला के द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में मंडल कार्यालय डीआरएम ऑफिस से मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया जोकि डीआरएम ऑफिस उत्तर रेलवे से चलकर चारबाग स्टेडियम तथा चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंच कर समाप्त हुई। उक्त रैली के में आरपीएफ के जवानों के साथ साथ स्काउट एंड गाइड रेलवे तथा रेलवे के खिलाड़ी वर्ग के बच्चों ने भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। मोटर साइकिल रैली का निर्देशन आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक रविकांत पाल द्वारा किया गया। जोकि वर्तमान में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त लखनऊ उत्तर रेलवे के अधीन रीडर पद पर कार्यरत है। इस दौरान रैली को देखने बाबत सड़क यातायात तथा स्टेशन पर आए यात्रियों द्वारा सराहना की गई। और देश भक्ति के नारे लगाए गए।
![Voice Reader](https://khabardrishtikon.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://khabardrishtikon.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://khabardrishtikon.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://khabardrishtikon.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)