Breaking News

विधायक विनोद चतुर्वेदी ने जनसमस्याओं को सुनकर समाधान करने का भरोसा दिया

 

 

 

अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा

 

 

 

नागरिकों ने विकास योजनाओं पर चर्चा की

 

कालपी जालौन

 

स्थानीय जनसम्पर्क कार्यालय में क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने विधानसभा क्षेत्र की जनता से मुलाकात की तथा समस्याओं को सुनकर निदान करने का भरोसा दिया गया।

 

विधान सभा के सदन की कार्यवाही से हिस्सा लेकर लौटे कर जनसम्पर्क कार्यालय कालपी में विधायक विनोद चतुर्वेदी पहुंचे। अतिक्रमण अभियान में प्रभावित लोगों ने मुलाकात कर के अपनी अपनी समस्या को बताया। गम्भीर बीमारी से ग्रस्तित लोगों के पारिवारिक जनों ने मुलाकात करके चिकित्सालय के स्टीमेट प्रस्तुत किये। विधायक ने सभी आवेदकों के आवेदन पत्रों पर संस्तुति जताई तथा मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए सरकारी वजट उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। विधायक ने कहा कि कालपी मेन बाजार की उपेक्षित पड़ी सड़क को 5 करोड़ की लागत से निर्मित कराने के लिए मुख्य अभियंता कार्यालय से प्रस्ताव तैयार करते हो लोक निर्माण मंत्रालय को भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत एवं बजट उपलब्ध होने के बाद जल्द ही सड़क का निर्माण करा दिया जायेगा। इसके पहले लखनऊ से कालपी आगमन होने पर क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी का नागरिकों द्वारा फूल मालाओं को पहना कर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर नगर वासियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान सभा सत्र में इलाकाई विधायक विनोद चतुर्वेदी ने क्षेत्रीय समस्याओं तथा राष्ट्रीय मुद्दों को वेवाकी से प्रस्तुत किया है। जो काबिले तारीफ है। मनोज चतुर्वेदी, सपा के नगर अध्यक्ष हाजी अजमत खान, जिला महासचिव जैनुलाब्दीन, राठौर समाज के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह राठौर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!