ट्रामा में भर्ती कर चल रहा था इलाज ,
बीते सप्ताह भर पूर्व दबंगो ने अन्नपूर्णा काम्प्लेक्स में पिता पुत्र पर किया था हमला ,
बेटे की शिकायत पर दबंगो के खिलाफ आशियाना थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा ,
आलमबाग |
आशियाना थाना क्षेत्र में बेखौफ दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए बीते सप्ताह भर पूर् इंटर के छात्र से वसूली मांग की मांग को लेकर छात्र ने विरोध करने पर उस पर हमला बोल दिया बीचबचाव करने पहुंचे छात्र के पिता को भी दबंगो ने नहीं बख्शा और पिता पर भी जानलेवा हमला कर दिया था | गंभीर रूप से घायल पिता की ट्रामा में भर्ती कर इलाज चल रहा था वहीं गुरुवार सुबह पिता की इलाज के दौरान मौत हो गया | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
आशियाना के सेक्टर एच में रहने वाले अनिल सिंह ने बताया कि उनका भतीजा राजवीर इलाके के ही एक निजी स्कूल में 12वीं का छात्र है। आरोप है कि जब वह स्कूल आता जाता है तो स्थानीय दबंग उसे धमकाते हुए जबरन उससे पैसे मांगते थे। कई बार दबंगों ने राजवीर से पैसे मांगे लेकिन उसने हर बार मना कर दिया, इसके बाद दबंगों ने अंजाम भुगतने की बात भी कही थी। बीते 22 मई की शाम भतीजा राजवीर पर अन्नपूर्णा कांप्लेक्स में हमला बोल दिया था | इसी बीच दबंगों ने भांजे तुषार को भी फोन कर वहां पर बुलाया, तुषार को शक हुआ तो उसने राजवीर के पिता सुनील को भी इस बात की जानकारी दे दी और दोनों राजवीर को बचाने वहां पहुंच गए। जैसे ही तुषार और सुनील वहां पहुंचे तो दबंगों ने लोहे के रॉड, ईंट, पत्थर से उन पर धावा बोल दिया। इस दौरान सुनील के सिर पर काफी गहरी चोट आई और वो वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। तुषार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल राजवीर और उसके पिता सुनील को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया और
रॉकी, उज्ज्वल, शनि, विकास व 10 अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं पिता सुनील को ट्रामा सेंटर ले जाया गया तो बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां वो कोमा में चल रहे थे वहीं गुरुवार सुबह इलाज के दौरान सुनील की मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| प्रभारी निरीक्षक दीपक पांडेय के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर धारा की बढ़ोत्तरी किया जायेगा |