खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण थाना संदना, रामपुरकलां, खैराबाद, अटरिया, तंबौर की पुलिस टीमों द्वारा 13 वांछित,वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना संदना पुलिस टीम द्वारा वारण्टी महेश पुत्र ब्रह्मा पासी उर्फ ब्रह्मादीन निवासी कबीरपुर थाना संदना वारण्टी शिव नरायन पुत्र छोटेलाल निवासी खेरवा नरायनपुर थाना संदना वारण्टी शिव पाल पाल पुत्र सिरदार निवासी गौरिया थाना संदना को गिरफ्तार किया है। थाना रामपुरकलां पुलिस टीम द्वारा वारंटी सगीर पुत्र खलील खाँ निवासी ग्राम तेंदुआ मजरा भौरी थाना रामपुर कलां वारंटी छोटू उर्फ त्रिभुवन निवासी ग्राम मझिया थाना रामपुर कलां वारंटी सुसील पुत्र शत्रोहनलाल निवासी गलसिंहपुर थाना रामपुर कलां वारंटी राजकुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम मझिया थाना रामपुर कला वारंटी मुन्नू पुत्र अकबर निवासी लौना थाना रामपुर कलां वारंटी नरेश पुत्र मंगेर निवासी भौरी थाना रामपुर कलां को गिरफ्तार किया है।
थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा वांछित अंकज पुत्र रामलाल निवासी मिश्रापुर थाना खैराबाद को गिरफ्तार किया है। वारंटी गोलू पुत्र नौमीलाल नि.गंधौली थाना सिधौली को गिरफ्तार किया है। थाना तंबौर पुलिस टीम द्वारा वारंटी रामू पुत्र बृजलाल,श्यामू पुत्र बृजलाल निवासी पसियनपुरवा मजरा सोहरिया थाना तम्बौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।



