Breaking News

बातों में उलझाया और आंखों के सामने मोबाइल लेकर भागे

 

मेरठ, । कोचिग से लौट रहे छात्र को बातों में उलझाकर तीन युवक उसका मोबाइल झपट कर फरार हो गए। पीड़ित बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके पीछे दौड़ा भी, लेकिन वह हाथ नहीं आए। छात्र ने एक बाइक वाले की मदद से बदमाशों को थोड़ी दूरी पर तलाश भी किया, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। छात्र ने तहरीर दे दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की तलाश कर रही है।भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर औरंगाबाद निवासी आसिफ आबूलेन पर कोचिग कर रहा है। बुधवार दोपहर वह कोचिग से लौट रहा था। जब वह बेगमपुल पर पहुंचा तो एक युवक उसके पास पहुंचा और कुछ रुपये मांगे। आसिफ ने रुपये देने से इन्कार कर दिया। तो आरोपित ने अपने घर फोन करने का बहाना बनाकर आसिफ से मोबाइल मांगा। इसी बीच पीछे से एक अन्य युवक भी आ गया। दूसरे युवक ने आसिफ से उक्त युवक की मदद करने की बात कही। आसिफ दोनों की बातों में फंस गया और युवक को मोबाइल दे दिया। तभी पीछे से तीसरा युवक आया और बातों में लगा दिया। इस दौरान दोनों युवक उसका 30 हजार रुपये का मोबाइल लेकर भागने लगे। उसने शोर मचाते हुए पीछा भी किया, लेकिन हाथ नहीं आए। आसिफ ने एक बाइक सवार की मदद से आरोपितों को तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। उसने घर जानकारी दी तो पिता मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। उधर, पहले तो लालकुर्ती पुलिस सदर बाजार का मामला बता रही थी। लेकिन, काफी देर बाद अपने यहां की बात कहकर जांच शुरू की।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!