मोहनलालगंज।मोहनलालगंज ब्लाक में शुक्रवार को भाजपा की सोशल मीडिया सेल की विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। सोशल मीडिया सेल के जिला संयोजक अखिलेश अवस्थी ने बैठक में मौजूद विधानसभा समेत मंडल की सोशल मीडिया टीम से विभिन्न विषयों पर चर्चा की।बैठक में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय जनता पार्टी को सक्रिय और मजबूत बनाने पर चर्चा की गई।साथ ही आगामी दिनों में केंद्र सरकार एवं संगठन द्वारा चलाए जाने वाले सोशल वार एवं हैशटेग में कार्यकर्ताओं के बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी पर जोर दिया। उन्होने सोशल मीडिया क्षेत्र में और सक्रिय होने का आव्हान भी किया।बैठक में ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला, सह संयोजक कुलदीप द्विवेदी, विनोद साहू प्रणवीर सिंह, उमाकांत साहू,अजय रावत प्रदीप गुप्ता,अशोक वर्मा समेत काफी लोग मौजूद रहें।
