Breaking News

राज्य मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम संपन्न

 

 

रिपोर्ट पिंकी सिंह

 

सीतापुर दिनांक 11 मई 2022 (सू0वि0) जनपद के दो दिवसीय भ्रमण पर आये मा0 राज्यमंत्री अल्संख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज उ0प्र0 श्री दानिश आजाद अंसारी जी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें, जिससे जनता को समय से सेवाएं मिल सकें। शिकायतकर्ताओं की शिकायतों एवं समस्याओं का तत्परतापूर्वक निस्तारण के भी निर्देश दिये। स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुये उन्होंने गोल्डेन कार्ड, कोविड टीकाकरण आदि की समीक्षा की। चिकित्सलयों में दवाओं, चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की उपलब्धता की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सभी का अधिकार है। अतः सभी को समुचित उपचार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि कोटे की दुकानों पर राशन वितरण का कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित किया जाये। गेहूं क्रय की समीक्षा करते हुये लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं क्रय किये जाने के निर्देश दिये।

मा0 राज्यमंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी ने कड़े निर्देश दिये कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित तैनाती स्थल/मुख्यालय पर निवास करेंगे। इसकी औचक जांच कराये जाने के भी निर्देश दिये। प्रभारी निरीक्षकों की थाने में अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। बाढ़ क्षेत्र की तैयारियों की भी समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि गत 05 वर्षों के आकड़ों के आधार पर सम्भावित परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किये जाये। दस्तक अभियान एवं जे0ई0 के संबंध में की गयी कार्यवाहियों की समीक्षा भी की। बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुये मा0 राज्यमंत्री ने निर्देश दिये कि बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित की जाये तथा उन्हें समय से निर्धारित ड्रेस में उपस्थित होने के लिये आवश्यक प्रबंध किये जायें। बच्चों से विद्यालय में स्वच्छता, झाड़ू लगाने इत्यादि से संबंधित कोई कार्य न कराया जाये। सफाई कर्मी नियमित रूप से स्वयं रोस्टर के अनुसार सफाई कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सफाई कर्मी किसी अन्य व्यक्ति से सफाई न कराये।

बैठक के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह से अपराध के संबंध में समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि पास्को एक्ट, छेड़खानी, अपहरण, दहेज संबंधी मामलों, एस0सी0एस0टी0 एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, कुर्की आदि के मामलों में त्वरित कार्यवाही की जायें।

बैठक के दौरान मा0 विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मधु गैरोला, उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!