आलमबाग, मानक नगर रेलवे स्टेशन के करीब कनौसी रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार शाम छतविक्षप्ति अवस्था में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व रेलवे पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कृष्णा नगर के भोला खेडा चौकी इंचार्ज अरूण यादव ने बताया कि शुक्रवार देर शाम कनौसी रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार शाम छतविक्षप्ति अवस्था में एक करीब 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व रेलवे पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस के मुताबिक मृतक ने सफेद रंग की शर्ट व हरी पैन्ट पहन रखी थी। मृतक के शव को जीआरपी पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
