रिपोर्ट मो०अहमद, चुनई
पुरवा-उन्नाव:- तय समय सीमा समाप्त होने के बाद नगर पंचायत के प्रमुख इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर गरजा। एसडीएम की उपस्थिति में मय पुलिस फोर्स के साथ ईओ के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया।
नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को दिए गए समय-सीमा समाप्त होने के बाद बुधवार को बेगमगंज व बस स्टाप पर बुलडोजर चला कर अवैध अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान ईओ के एन पाठक ने बागडोर संभालते हुए नगर कर्मचारियों को निर्देश देते रहे। उन्होंने बेगमगंज व बस स्टाप पर आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमणकारियों में दहशत पैदा कर दी। बुलडोजर चलते ही सभी पटरी दुकानदारों व अवैध अतिक्रमणकारियों ने अपना-अपना सामान हटाने के लिए खूब पसीना बहाया। नगर प्रशासन द्वारा कई बार मुस्तहरी कराकर व नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी जिसे अवैध अतिक्रमणकारियों ने हल्के में लिया। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा १० मई तक का अल्टीमेटम दिया गया था। इस दौरान एसडीएम दयाशंकर पाठक, नायब तहसीलदार अमृतलाल, पंकज बाबू व अन्य नगर पंचायत के कर्मचारियों के अलावा कोतवाली प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह बड़ी संख्या मेंमय पुलिस फोर्स के मुस्तैद रहे। ईओ के एन पाठक ने बताया कि उक्त अभियान अब लगातार चलेगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुसार प्रमुख मार्गों से लेकर सम्पर्क मार्ग पर भी अतिक्रमण हटाया जाएगा वही मजेदार बात तो यह है कि पुरवा बस स्टेशन तिकुनिया पार्क से चमियानी रोड पर फल वाले ठेलो की वजह से आयदिन जाम लगता है और कुछ फल वाले तो उक्त सरकारी भूमि यानी डामर रोड पर परमामेन्ट ठेला दुकान लगाकर इस तरह से कबजा किये हुए है जैसे वह उनकी पुस्तैनी भूमिहो इधर अभियान खत्म हुआ और बुलडोजर के जाते ही पुनः दुकाने सज गया अब देखना यह है कि अधिशाषी अधिकारी के द्वारा जैसे कहा कि अब यह अभियान बराबर चलेगा या केवल खाना पूरी कर भूल जायगें।