आगरा, । शमसाबाद क्षेत्र में रविवार रात महिला की हत्या कर दी गई। मायके पक्ष ने पति सहित 12 ससुरालीजन पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। दहेज उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है। पति बीएसएफ में सिपाही है। मौके पर पहुंची पुलिस से वह अभद्रता कर भाग गया।शमसाबाद के गढ़ी हरिश्चंद्र निवासी सत्यवीर की शादी वर्ष 2010 में मीरा उर्फ सुशीला (28) के साथ हुई थी। सत्यवीर बीएसएफ में सिपाही है। कुछ दिन पहले ही वह छुट्टी पर आया था। सोमवार को सुबह पांच बजे उसने अपने साले ताजगंज के नौफरी गांव निवासी रविद्र को फोन किया और बताया कि मीरा की मौत हो गई है। रविद्र और उनके स्वजन थोड़ी देर में ही गढ़ी हरिश्चंद्र पहुंच गए। मीरा के शरीर पर चोट के निशान थे। मायके वाले सत्यवीर और उसके स्वजन पर हत्या का आरोप लगाने लगे। सूचना पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह और एसपी पूर्वी के. वैंकट अशोक मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। पुलिस ने सत्यवीर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह अभद्रता करते हुए भाग गया। एसओ शमसाबाद आनंद वीर ने बताया कि मीरा के पिता लाखन सिंह की तहरीर पर सत्यवीर, उसके पिता, मां, भाई समेत 12 लोगों के खिलाफ हत्या, दहेज उत्पीड़न व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। लाखन सिंह का आरोप है कि उन्होंने बेटी की शादी में दस लाख रुपये खर्च किए थे। शादी को दस साल से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी ससुरालीजन उनसे दहेज की मांग कर रहे थे। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मीरा के एक बेटा और एक बेटी है। रविवार रात को वह भी घर में ही थे। आठ वर्षीय आदित्य और छह वर्षीय अनुष्का मां की हत्या से अंजान हैं। वे घटना के बारे में कुछ नहीं बता सके। रात में वे सो रहे थे, उसी समय मीरा की हत्या की गई। मीरा के मायके वालों का आरोप है कि सत्यवीर मीरा से आए दिन मारपीट करता था। सोमवार को सुबह जब वे घर पहुंचे तो उन्हें मीरा के शव के पास एक बेल्ट पड़ी मिली। आशंका है कि आरोपित ने उसी बेल्ट से मीरा को पीटा होगा। इसी से गला घोंटकर उसकी हत्या की होगी।