Breaking News

भूमाफियाओं ने ऊसर में दर्ज भूमि पर किया अवैध कब्जा , मुख्यमंत्री से की शिकायत

 

नटकुर मजरा मुल्लाही खेडा की निवासिनी विमला ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

तहसील प्रशासन की मिलीभगत से ऊसर की जमीन पर भूमाफियाओं ने किया कब्जा

तहसील के अधिकारी फोन पर ग्रामीणों को देते रहे गोलमोल जवाब,

सरोजनीनगर-लखनऊ सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत नटकुर का मजरा मुल्लाही खेड़ा गांव की जमीन पर काफी दिनों से भूमाफियाओं का अवैध कब्जा हो गया है ।भूमाफियाओं द्वारा किए गए कब्जे पर कुछ स्थाई रूप से निर्माण भी कर लिया गया है ।नटकुर के मुल्लाही खेड़ा निवासी टिंकल की पत्नी विमला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को एक शिकायती पत्र भेज कर कहा है कि गांव की भूमि खसरा संख्या 852 खाता संख्या 012753 रकबा 0,0 950 हेक्टेयर जो राजस्व विभाग में उसर के नाम पर भूमि दर्ज है और जो वर्तमान में तालाब है ।इस भूमि पर कुछ भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है ।गांव के निवर्तमान ग्राम प्रधान के पुत्र पवन सिंह के अन्य लोगो ने कुछ अनुसूचित जाति के घर जबरन उजाड़ कर व प्रलोभन देकर व डरा धमका कर जमीन पर कब्जा कराया जा रहा है ।इस मामले में राजस्व विभाग के कर्मी भी शामिल है ।जिनके माध्यम से अवैध कब्जा कराकर निर्माण कार्य भी करा चुके है । यही नहीं यहां पर ग्राम समाज की, उसर भूमि व अन्य भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है ।गांव में कुछ लोगो के आवास के लिए पट्टा किया गया था ।जो पूर्ण रूप से अवैध है और पट्टाधारकों के पास पहले से ही पारिवारिक भूमि उपलब्ध है।जिसकी भूमि गाटा संख्या 2276 , 2304 ,2134 , 672 ,673 , 675 , 2013 के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज है । जिन्हे ग्राम प्रधान व राजस्व कर्मी की मिली भगत से भूमिहीन दिखा कर उन्हें पट्टे कर दिए गए है ।इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है । शिकायत कर्ता ने कहा है कि तत्काल इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों से जांच पड़ताल करवा कर विधिक कार्य वाई किए जाने कि मांग की है। उधर सरोजनीनगर के उपजिलाधिकारी से फोन पर बात की गई तो टालमटोल करते हुए कहा कि मामला मेरी जानकारी में है और टीम गठित कर भेज रहा हूँ!

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

error: Content is protected !!