Breaking News

हाईटेसन् लाई का तार टूट कर मकान पर बरपाया कहेर जिससे चार भैसो में दो की मोत दो मरणाना सन्न

 

रिपोर्ट मो०अहमद, चुनई

 

पुरवा-उन्नाव:- बीती रात हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से दो भैंसों की मौत हो गई जबकि दो मरणासन्न है। साथ ही चक्की में आग लगने से मशीनें व खाद्यान्न जलकर खाक हो गया।

प्राप्त विवरण के अनुसार मामला कोतवाली क्षेत्र से सम्बन्धित कस्बा स्थित कटरा निवासी अखिलेश कुमार पुत्र स्व० शिवकुमार त्रिवेदी ने बुधवार को कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायतीपत्र में बताया कि मंगलवार की देर रात उसके घर के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से उसके घर में संचालित आटा चक्की में आग लग गई, जिससे कई मशीनें जलकर राख हो गई। साथ ही वहां रखा खाद्यान्न भी जल गया। पीड़ित ने बताया कि उसकी चार भैंसें भी चपेट में आ गई जिससे दो गर्भवती भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो मरणासन्न है। पीड़ित ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते उसके घर में तीसरी बार इस तरह की घटना हुई है। पीड़ित के अनुसार उसका लाखों का नुक़सान हो गया है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। विदित हो कि इसके पूर्व में भी 11 हजार बिद्युत लाईन का तार टूटने से भैसें मर गयी थी अगर देखा जाय तो उक्त बिद्युत लाईन पचासों वर्ष पुरानी है।

About Author@kd

Check Also

मजदूर की पिटाई के बाद बेल्ट से गला कसकर हत्या,शव को समाधि पर फेक फरार हुये आरोपी

  (नगराम थाना क्षेत्र के कुबहरा गांव से लापता मजदूर की पिटाई के बाद गला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!