घंटो की मशक्कत के बाद चार दमकल की गाड़ीयो ने पाया आग पर काबू,
कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र की घटना,
आलमबाग।
कृष्णानगर कोतवाली इलाके के कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी पीकैडली होटल के सामने स्थित लगभग बीस हजार स्क्वायर फीट का खाली प्लाट है। मंगलवार अपराह्न खाली प्लाट मे लगे झार -झंकार मे अचानक से आग लग गया देखते ही देखते सुखी लकड़ीयो के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया वही पडोस मे रहने वाले विक्रम सिंह ने भीषण आग देख कंट्रोल नम्बर पर आग की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची लगभग चार दमकल की गाड़ीयो ने दो घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया।वही आग से किसी प्रकार का कोई जान माल की क्षति नही हुआ है।