लखनऊ ,अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजकुमार नाम के सिरफिरे व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. युवती जब किसी काम से साइकिल से जा रही थी, उसी समय सिरफिरे पति ने पीछे से आकर कई बार हमला किया. हथियार के हमले से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला का नाम रिंकी है. उसकी शादी लगभग 11 वर्ष पहले राजकुमार से हुई थी. दोनों मूल रूप से बख्शी का तालाब के रहने वाले थे. आपसी कलह की वजह से पति-पत्नी अलग-अलग रहते थे. पति को अपनी पत्नी पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध का शक था. रिंकी और राजकुमार के तीन बच्चे हैं, जिसमें से 2 बड़े बेटे राजकुमार के साथ रहते थे. जबकि छोटा बेटा रिंकी के साथ रहता था.घटना के संबंध में अलीगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पति द्वारा पत्नी की हत्या करने की सूचना मिली थी. प्राप्त सूचना को संज्ञान में लेकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना की जानकारी जुटाई जा रही है. हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.