पुरवा उन्नाव जिला मलेरिया अधिकारी श्री रमेश चंद्र ने बताया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान दस्तक अभियान 2022 के अंतर्गत जनपद वासियो को संचारी रोगों से बचाव के सम्बंध में नोडल विभाग सहित अन्य सहयोगी विभागों द्वारा
निम्नलिखित कार्यवाही संपादित कराई गयी।
1*नगर पालिका परिषद बांगरमऊ में वार्ड न022 ( पूर्बिया टोला) नगर पंचायत ऊगू सोनिका में
गंजमुरादाबाद में (गुरथनिया दक्षिणी)
F84 में – मो. सुभाष नगर पश्चिमी मो . मोती नगर
– मो० आजाद नगर
– मो.गांधी नगर
मो.नेगरू नगर
मो.शास्त्री नगर
– मो.फिरोज नगर
मो.इंदिरा नगर
मो.सुभाष नगर।
सफीपुर में सरायपीर मियां।
मोहान में शल्खेमऊ।
औरास में गडरिया टोला में साफ सफाई एवं एन्टी लार्वा छिड़काव की कार्यवाही संपादित कराई गयी । नगर पालिका उन्नाव द्वारा वाल राइटिंग के माध्यम से संचारी रोगों से बचाव के सम्बंध कारवाही की जा रही है।उपरोक्त वार्डो में फॉगिग का कार्य सायं 6 बजे से 8 बजे के मध्य सम्पन्न कराया जायेगा।
जिले के समस्त सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दस्तक अभियान के अंतर्गत आशाओं द्वारा घर घर भ्रमण,प्रचार प्रसार एवं एन्टीलार्वल कार्यवाही सम्पन्न कराई जा रही है।
बाल विकास पुस्टाहार विभाग द्वारा आशाओं के साथ मिलकर ब्लॉक औरास में संचारी रोगों से बचाब के बारे में जनमानस को साफ सफाई रखने हेतु जानकारी एवं प्रचार प्रसार की कार्यवाही सम्पादित करायी गयी।
कृषि विभाग द्वारा ब्लॉक
औरास ब्लॉक के परोरी व दिपवल।
गंजमुरादाबाद ब्लॉक में लाहरापुर।
F84 ब्लॉक के ग्राम कुडीना।*हिलौली ब्लॉक के ग्राम नरीचक में चूहा व छछूदर से बचाव के उपाय बताते हुये नागरिकों को जागरूक किया गया।
5*पशुपालन विभाग द्वारा ब्लॉक बिछिया में ग्राम- शहजादपुर में सुअर पालकों के संवेदीकरण की कर्यवाही संपादित करायी गयी तथा सूअरबाडो को साफ-सुथरारखने के निर्देश प्रदान किये गये।
दिव्यागजन विभाग द्वारा ब्लॉक बांगरमऊ के ग्राम अजगैन में विभाग से संबंधित योजनाओं का प्रचार प्रसार कराया गया।
जिला पंचायत राज अधिकारी विभाग द्वारा ब्लॉक
सुमेरपुर के ग्राम मुन्नू खेड़ा,मलाव व देवारा में।
ब्लॉक सि0सरोसी के ग्राम इसुनिया, ख़्वाजगीपुर व मरोदा में।
नावाबगंज के ग्राम आशा खेड़ा में नाला व नालियों की सफाई तथा छाड़ी कटान का कार्य कराया गया।
उद्द्यान विभाग द्वारा राजकीय उद्द्यान निराला पार्क उन्नाव,अमर शहीद राजा राव राम बख्श,बक्शर पार्क,राजकीय पौधशाला असरेंदा वि0खंड मियागंज व राजकीय पौधशाला रसूलाबाद वि0खंड मियागंज में मच्छर विकषी’ पौधे रोपित किये गये।
शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक बांगरमऊ के प्रा0प्रा0 बांगरमऊ दक्षिण व उ0प्रा0वि0पंजा।
ब्लॉक पुरवा के उ0प्रा0वि0 तरागढी व प्रा0पा0 फुलेमऊ विद्यालयों में रैली एवं अन्य कर्यवाही संपादित करायी गयी।
रिपोर्ट मो० अहमद, चुनई पुरवा उन्नाव।
