खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आशियाना थाना क्षेत् में घूम रहे बेखौफ चोरों ने लम्बे समय से बंद पड़े एक मकान का ग्रिल तोड़ घर में घुस पूरा मकान खंगाल डाला और सारा सामान अस्त व्यस्त कर मकान से कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व अन्य सामान चोरी कर ले गए | जब मकानमालिक अपने भाई के साथ अपने बंद पड़े मकान पर पहुंचे तो घर का हाल देख चोरी की शिकायत आशियाना थाने पर किये है |
आशियाना उपनिरीक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि आशियाना क्षेत्र के सेक्टर एच मकान संख्या बी 2/25 प्रवेन्द्र सिंह कुमार का है जो करीब डेढ़ वर्षो से बंद पड़ा है | प्रमेन्द्र अपने परिवार के साथ दुबई में रहते है | शुक्रवार को जब अपने मकान पर पहुंचे तो देखा कि खिड़की का ग्रिल टुटा हुआ था और और अलमारी के ताले टूटे खुले हुए थे और बैंक लौकर की चाभी और पेपर्स मेनहोल कवरर्स, पानी की मोटर इनवर्टर बैटरी, एसी स्टेबलाइजर, बाथरुम फिटिंग्स बर्तन चोरी हो गए थे । वही पीड़ित का कहना था कि चोरों ने उसके घर के बाहर के गेट की रेलिंग उखाडने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत किया। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।