पचोर (हरीश भारतीय) खबर दृष्टिकोण। नगर में रेलवे गेट बंद होने की समस्या से परेशान नागरिकों के लिए अनशन पर बैठे रामचंद्र नागर के समर्थन में मात्र 24 घंटे के लिए पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज यादव के अनशन पर बैठकर अपना समर्थन दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के इस मसले पर ट्वीट करने के बाद कई कांग्रेसियों का समर्थन मिला। वही भाजपा नेता नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोड़िया भाजपा जिला मंत्री राधेश्याम गुर्जर संदेश राजोरे मनीष कर्नल हेमंत शर्मा ने रेलवे विभाग की तरफ से आए अफसरों के साथ अनशन स्थल पर पहुंचकर अनशन रत लोगों तथा समस्या से ग्रस्त नागरिकों से बात की। वहीं अनशन स्थल पर पहुंचे,भाजपा नेताओं ने नागरिकों से बात की तो नागरिकों का कहना था कि उक्त गेट खोला जाना चाहिए।वहीं भाजपा नेताओं सहित अफसरों तथा सभी का मत था कि किसी भी दृष्टि से गेट का पुनः खोला जाना संभव नहीं है।विकल्प के रूप में गेट वाले स्थान पर एक अंडरपास या फुटओवर ब्रिज बनाया जाना संभव है। जब नागरिक और अनशन रत इस बात पर सहमत हो गए तो रेलवे अफसरों ने भाजपा नेताओं जनप्रतिनिधियों के साथ रेलवे पटरी के आसपास दौरा किया और यह पाया कि ना तो हनुमान मंदिर वाली गली में अंडर पास संभव है और मुख्य गेट के पास भी अंडर पास में जगह कम पड़ रही है तो विकल्प के रूप में दूसरी जगह का मुआयना करवाया। अधिकारियों ने उक्त स्थल के बारे में कहा कि हां यह जगह भी पर्याप्त है लेकिन हम रेलवे के बड़े अफसरों के संज्ञान में लाकर ही यहां पर वैकल्पिक मार्ग का आश्वासन दे सकते हैं।जब रेलवे अफसरों और अध्यक्ष विकास करोड़िया ने नागरिकों को विभाग का पत्र दिखाया कि उक्त जगह की समस्या विभाग के पास पहुंच गई है तथा उन्होंने एफओबी या अंडरब्रिज निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर कार्यालय भेजने की बात कही है। तो नागरिक कहने लगे कि यही बात सांसद को अनशन स्थल पर आकर दोहराना चाहिए। उपस्थित भाजपा नेताओं ने कहा किजब रेलवे विभाग ने पत्र लिखकर अवगत करा दिया है कि यहां पर फुटओवर ब्रिज या अंडरपास के लिए हमने सर्वे कराना शुरू कर दिया है तो फिर किसी और के आश्वासन की गुंजाइश कहां रह जाती है।
रेलवे गेट खोले जाने की संभावना नहीं होने की बात बताने पर उपस्थित आंदोलनकारी ने जमकर हल्ला किया तो फिर रेलवे अफसर वहां से उठकर चले गए।चौथे दिन के अनशन के लिए पूर्व पार्षद सुदीप सिंह शक्तावत तथा कॉलोनी निवासी मनीष यादव ने रामचंद्र नागर के समर्थन में अनशन पर बैठने की घोषणा की। हालांकि भाजपा नेताओं द्वारा जब बाद में रेलवे अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि हम हमारी तरफ से पूरी तरह प्रयासरत हैं कि उचित जगह पर फुटओवर ब्रिज या अंडरपास शीघ्र अति शीघ्र बना दिया जावेगा।
