ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
(मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक व ब्लाक प्रमुख रहे मौजूद)
मोहनलालगंज।भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया।इस मौके पर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत व नोडल अधिकारी ओम प्रकाश तिवारी मौजूद रहे।कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने प्रधानमंत्री के वर्चुवल संबोधन को सुना।भाजपा विधायक अमरेश रावत ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन का चयन हुआ ये क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का विषय है जिसमे 7.24 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्यो को कराकर काया कल्प किया जायेगा।जिससे यात्रियों को सुविधा,सुरक्षा,सौगात को ध्यान में रखते हुए स्टेशन का आधुनिकीकरण,नया स्टेशन भवन,सर्कुलेटिंग एरिया में विस्तार,उच्च यात्री सुविधा,बेहतर प्रकाश व्यवस्था,स्टेशन पर दिव्यांजनों के लिए बेहतर सुविधाएं,उच्च स्तरीय प्लेटफार्म का पुनर्विकास होना है।कार्यक्रम में मौजूद चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे ने नोडल अधिकारी व क्षेत्रीय विधायक को स्टेशन परिसर में टिकट आरक्षण केंद्र व एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव समेत दस सूत्रीय मांग पत्र सौपा।नोडल अधिकारी ने बहुत ही बहुत जल्द समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा, ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला,इंस्पेक्टर आलोक राव,
भाजपा जिला मीडिया संयोजक अशोक तिवारी,चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पाण्डे,भाजपा मंडल अध्यक्ष चक्रवीर सिंह बेटू व आशुतोष शुक्ला,स्टेशन अधीक्षक सर्वेश कुमार,वरिष्ठ खण्ड अभियंता अरुण कुमार मिश्रा,पूर्व स्टेशन अधीक्षक दयाराम,सांसद प्रतिनिधि सतीश शुक्ला,भाजपा सभासद हिमांशु तिवारी,सोनू शर्मा समेत क्षेत्रीय लोगो उपस्थित रहे।