खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के शहीद पथ निकट बस का इन्तजार कर रहे युवक से बाइक सवार स्नैचर मोबाईल फोन लूट की घटना को अंजाम दे भागने लगा | युवक के शोर मचाने पर बाइकसवार लुटेरा बरसात के कारण अनियंत्रित हो लड़खड़ाकर गिर पड़ा जिसे पकड़ पुलिस के सुपुर्द किया गया है | पुलिस ने लूट व बरामदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है |
मूलरूप से अकबर पुर कानपुर देहात निवासी अमन यादव पुत्र अरविन्द यादव गुरुवार शाम अपनी बहन के घर गोसाईगंज जा रहे थे | शहीद पथ के पास बस से उतर गोसाईगंज जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान ट्रांसपोर्ट नगर से दो बाइकसवार युवको ने उनका मोबाईल फोन छीन भागने लगा जिसका युवक ने शोर मचाते हुए पीछा किया इतने में बरसात के कारण बाइक सवार लुटेरा अनियंत्रित हो लड़खड़ाकर गिर पड़ा जिसे युवक ने पकड़ लिया और गस्त पर निकली पुलिस के सुपुर्द कर सरोजनीनगर थाने पर लिखित शिकायत की है | पुलिस ने लुटेरे के खिलाफ लूट व बरामदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है |



