Breaking News

स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के , नाम पर झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

 

लखनऊ। संवाददाता, लखनऊ के नवसृजित बीबीडी थाने की पुलिस को आज पहली बड़ी सफलता हाथ लगी है। इंस्पेक्टर बीबीडी अतुल कुमार और उप निरीक्षक अजय शुक्ला के द्वारा पटना बिहार के रहने वाले जालसाज साहिल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए जालसाज साहिल कुमार के खिलाफ अक्टूबर 2021 में स्प्रिंग ग्रीन अपार्टमेंट फैजाबाद रोड बीबीडी के रहने वाले शरद सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था । उप निरीक्षक अजय शुक्ला ने बताया कि वादी मुकदमा से साहिल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 45 लाख रुपए लिए थे । अजय शुक्ला के अनुसार शरद सिंह के अलावा साहिल कुमार के द्वारा कई अन्य लोगों से भी करीब दो करोड़ रुपए स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाए जाने का झांसा देकर हड़पे गए हैं । उन्होंने बताया कि शरद सिंह की तहरीर पर दर्ज किए गए मुकदमे के आधार पर 4 जनवरी को जालसाज साहिल कुमार को उसके आवास से गिरफ्तार कर न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड लेकर उसे लखनऊ लाया गया है । अजय शुक्ला के अनुसार गिरफ्तार किए गए जालसाज साहिल कुमार का पिता सचिन कुमार गुप्ता नोएडा से जालसाजी के मामले में जेल जा चुका है उन्होंने बताया कि पिता-पुत्र अपने आप को डॉक्टर बताते थे और पढ़े-लिखे बेरोजगारों को स्वास्थ्य विभाग में अच्छे पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर लेते थे । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए साहिल कुमार के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। आपको बता दें कि कमिश्नर डीके ठाकुर के द्वारा नव सृजित बीबीडी थाने की पुलिस का ये पहला बड़ा गुड वर्क है । पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के द्वारा चिनहट व अन्य कई थानो के कई क्षेत्रों को काटकर बीबीडी थाने का गठन किया गया है जिससे क्षेत्र में रहने वाली जनता को आसानी हो और क्षेत्र में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ पर प्रभारी कार्रवाई की जा सके।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

error: Content is protected !!